बास्केटबाल में राष्ट्रीय स्तर पर खेलेंगे हिमाचल के 12 छात्र खिलाड़ी, एसपी साक्षी वर्मा ने दिए जरूरी टिप्स, बढ़ाया हौंसला

 


मंडी, 17 दिसंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्कूलों के 12 बच्चे 14 वीं राष्ट्रीय बास्केटबाल प्रतियोगिता जो 23 से 28 दिसंबर तक मध्य प्रदेश के जबलपुर में होनी जा रही है में भाग लेंगे। जिला स्तर पर हुई प्रतियोगिताओं के बाद राज्य स्तर की टीम में चयनित हुए 12 छात्र खिलाड़ी इन दिनों मंडी के बिजय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंडी में चल रहे प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे हैं। यह प्रशिक्षण शिविर 13 दिसंबर से चल रहा है और 19 तक चलेगा। चयनित खिलाड़ियों में दो मंडी के ही बिजय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला से हैं।

बुधवार को पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा इस प्रशिक्षण शिविर में पहुंची व उन्होंने खिलाड़ियों को जरूरी टिप्स दिए व अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने उम्मीद जताई कि खेल भावना से खेलते हुए हिमाचल प्रदेश की यह टीम राष्ट्ीय प्रतियोगिता में उत्कर्ष्ठ प्रदर्शन करेगी व प्रदेश का नाम रौशन करेगी।

इस मौके पर प्रधानाचार्य जय कपूर, अनिल शर्मा व टीम के कोच चंदन कटोच मौजूद रहे। चंदन कटोच ने बताया कि प्रदेेश की इस टीम में दो छात्र खिलाड़ी इसी पाठशाला से हैं। इससे पहले भी इस पाठशाला के कई छात्र खिलाड़ी राष्ट्ीय स्तर पर खेल चुके हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा