प्रदेश सरकार कर्ज के नए रिकॉर्ड बना रही है, फिर भी संस्थान हो रहे बंद : डॉ. राजीव बिंदल

 

नाहन, 07 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा जिला मुख्यालय कार्यालय नाहन में आज एक सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस सम्मेलन की अध्यक्षता प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने की। बैठक में कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने पार्टी के इतिहास और आगामी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।

प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि भाजपा इस समय अपना स्थापना पखवाड़ा मना रही है, जिसके तहत 68 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। यह कार्यक्रम 12 अप्रैल तक चलेंगे, उसके बाद डॉ. बी आर अंबेडकर की जयंती के अवसर पर विशेष आयोजन किए जाएंगे। इसके बाद 25 अप्रैल तक बूथ स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे जिसमें वरिष्ठ कार्यकर्ता बूथ स्तर पर जाकर बूथ की मजबूती के लिए कार्य करेंगे।

डॉ. बिंदल ने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश ने कर्ज लेने के सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और इतना कर्ज लेने के बावजूद भी संस्थान बंद हो रहे हैं। महंगाई बढ़ रही है और आम आदमी त्रस्त है लेकिन सत्ता में बैठे मित्र मंडली प्रसन्न है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर