पुनर्मूल्यांकन के बाद मेरिट में शामिल हुई वैशाली, पाया आठवां स्थान

 


ऊना, 10 अगस्त (हि.स.)। जिला के हरोली विधानसभा क्षेत्र की छात्रा वैशाली ठाकुर ने पुर्नमूल्याकंन के बाद हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की मेरिट में स्थान बनाया है। वैशाली ठाकुर एक नंबर कम होने से मेरिट में आने से चूक गई थी और इसने पूर्नमूल्याकंन के लिए अप्लाई किया था।

पूर्नमूल्याकंन में छात्रा के पंजाबी विषय में तीन अंक बढ़े हैं। जिससे अब वैशाली के दसवीं कक्षा के कुल अंक 692 हो गए हैं। विवेकानंद पब्लिक स्कूल लालूवाल की छात्रा वैशाली ठाकुर पुत्री सुनील निवासी दुलेहड़ अब दसवीं कक्षा की मेरिट लिस्ट में आठवें स्थान पर पहंुच गई है। जबकि मई 2024 में घोषित हुए परिणाम में वैशाली ठाकुर एक अंक से मेरिट में आने से चूक गई थी तब इसने 700 में से 689 अंक प्राप्त किए थे जबकि मेरिट 690 अंको तक समाप्त हो गई थी। स्कूल की प्राचार्य मिनाक्षी शर्मा ने वैशाली ठाकुर के पंजाबी और विज्ञान के पेपर को पूर्नमूल्याकंन के लिए अप्लाई करवाया। जिसमें पंजाबी सब्जेक्ट में छात्रा के तीन अंकों में वृद्धि हुई है वैशाली ठाकुर के पहले पंजाब में 93 अंक थे और पुर्नमूल्याकंन के बाद पंजाबी में इसके 96 अंक हो गए हैं। वैशाली ठाकुर ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय माता-पिता और स्कूल प्रबंधन का दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल / सुनील शुक्ला