पांवटा साहिब में होंगे जिला क्रॉस कंट्री के ट्रायल 

 

नाहन, 29 नवंबर (हि.स.) । जिला स्तरीय क्रॉस कंट्री ट्रायल्स 8 दिसंबर को पांवटा साहिब के गुरुद्वारा ग्राउंड में आयोजित किए जाएंगे। सिरमौर जिला एथलेटिक एसोसिएशन के महासचिव विजय यादव ने जानकारी दी है कि ये ट्रायल्स महिला और पुरुष वर्गों के लिए 10 किलोमीटर की दूरी के साथ-साथ अंडर-20, अंडर-18 और अंडर-16 श्रेणियों में आयोजित किए जाएंगे। इन ट्रायल्स का उद्देश्य प्रत्येक वर्ग में सर्वश्रेष्ठ एथलीट का चयन करना है, जो 15 दिसंबर को ऊना में होने वाली राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में सिरमौर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

जिला एथलेटिक एसोसिएशन ने सभी इच्छुक एथलीट्स से समय पर पहुंचने और ट्रायल्स में भाग लेने का आग्रह किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर