पांवटा साहिब में टिप्पर ने कार को मारी जोरदार टक्कर
नाहन, 07 अप्रैल (हि.स.)। पांवटा साहिब में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक तेज रफ्तार टिप्पर ने कार को टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में एक गर्भवती महिला अपने पति और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ यात्रा कर रही थी।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और उन्होंने गुस्से में आकर एनएच-07 पर जाम लगा दिया।
लोगों का कहना था कि चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था और इसी कारण यह हादसा हुआ।
सूचना मिलते ही पांवटा थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने-बुझाने की कोशिश की। पुलिस ने आश्वासन दिया कि दोषी चालक के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
करीब 50 मिनट तक नेशनल हाईवे-07 पर यातायात बाधित रहा, जिससे आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
पुलिस ने हालात को काबू में लेकर ट्रैफिक को धीरे-धीरे बहाल करवाया।
गर्भवती महिला और अन्य परिवारजनों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताई है।
फिलहाल पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर