पांवटा साहिब में गुरु गोविंद सिंह का 359वां प्रकाश पर्व श्रद्धा व उल्लास से मनाया जाएगा

 


नाहन, 24 दिसंबर (हि.स.)। उत्तराखंड–हिमाचल सीमा पर स्थित गुरु की नगरी पांवटा साहिब के ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब में सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह जी का 359वां प्रकाश पर्व श्रद्धा, भक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस पावन अवसर को लेकर गुरुद्वारा परिसर में तैयारियां पूरे उत्साह के साथ चल रही हैं।

प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ का शुभारंभ कर दिया गया है, जिसका भोग 25 दिसंबर को प्रातः 6 बजे डाला जाएगा। समागम के दौरान देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचे रागी जत्थे, ढाढ़ी जत्थे और कथा प्रचारक गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन, त्याग और बलिदान पर संगत को संबोधित करेंगे। गुरबाणी कीर्तन और कथा-विचार के माध्यम से गुरु साहिब की शिक्षाओं का गुणगान किया जाएगा।

गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के मैनेजर जागीर ने बताया कि प्रकाश पर्व को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। संगत की सुविधा, सुरक्षा और सेवा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं, ताकि दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालु सहज रूप से गुरु घर की खुशियां प्राप्त कर सकें।

उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर को दोपहर 12 बजे पंज प्यारों की अगुवाई में भव्य नगर कीर्तन निकाला जाएगा। नगर कीर्तन के दौरान संगत “सतनाम वाहेगुरु” और गुरबाणी के जाप के साथ आगे बढ़ेगी। पालकी साहिब के साथ चल रही संगत शब्द कीर्तन का गायन करेगी।

नगर कीर्तन में निहंग जत्थे अपने दल और घोड़ों के साथ विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इस दौरान गतका और तलवारबाजी के रोमांचक करतब भी प्रस्तुत किए जाएंगे। नगर कीर्तन के स्वागत में शहर को भव्य रूप से सजाया जाएगा और जगह-जगह स्वागत द्वार लगाए जाएंगे।

इस पावन अवसर पर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र सहित नाहन और पांवटा साहिब क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने सभी संगत से अपील की है कि वे इस ऐतिहासिक समागम में पहुंचकर गुरु घर की खुशियां प्राप्त करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर