पांवटा साहिब में 27 दिसंबर को होगी राज्य स्तरीय रग्बी चैंपियनशिप
नाहन, 25 दिसंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश रग्बी एसोसिएशन के तत्वाधान में रग्बी एसोसिएशन ऑफ सिरमौर द्वारा आगामी 27 दिसंबर को चौथी राज्य स्तरीय सब-जूनियर (बालक व बालिका) रग्बी चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता पांवटा साहिब के तिब्बतीयन एस.टी.एस. खेल मैदान में आयोजित होगी। इस चैंपियनशिप में प्रदेश के सभी जिलों के रग्बी खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
रग्बी एसोसिएशन ऑफ सिरमौर के सचिव सुधीर सहित सदस्य सुमित, नवप्रीत और अंशुल ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी जनवरी 2026 में ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित होने वाली नेशनल चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश की रग्बी टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
पदाधिकारियों ने आयोजन की समीक्षा कर सभी जिलों के संघों को आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा कि आयोजन की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर