पहली अक्तूबर को डिजिटल प्रौद्योगिकी और गवर्नेंस विभाग की कार्यशाला
ऊना, 28 सितंबर (हि.स.)। ऊना जिले के पालकवाह स्थित कौशल विकास केंद्र में डिजिटल प्रौद्योगिकी और गवर्नेंस विभाग द्वारा पहली अक्टूबर को एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यशाला तकनीक को लोगों के करीब लाने के विषय पर केंद्रित रहेगी। हिमाचल प्रदेश सरकार के डिजिटल प्रौद्योगिकी और गवर्नेंस विभाग के सचिव अभिषेक जैन की अध्यक्षता में होने वाली इस कार्यशाला का उद्देश्य जिले के सरकारी अधिकारियों, उद्यमियों, विद्यार्थियों और शिक्षाविदों को नागरिक-केंद्रित डिजिटल एप्लिकेशनों और उभरती तकनीकों के बारे में जागरूक करना और उनकी समझ को बढ़ाना है।
इस बारे जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कार्यशाला में नागरिक-केंद्रित एप्लिकेशन और उनका महत्व, डिजिटल तकनीकों के माध्यम से उद्यमिता को बढ़ावा देना, आय सृजन और आत्म-रोजगार के लिए उसका उपयोग, डिजिटल साक्षरता और हिमाचल प्रदेश में डिजिटल डिवाइड को कम करने के प्रयास तथा शासन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग और उसकी संभावना जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी।
कार्यक्रम में पैनल चर्चाओं और संवाद सत्रों का आयोजन होगा, जहाँ प्रतिभागी डिजिटल तकनीकों के माध्यम से सरकारी सेवाओं में सुधार, शासन को सशक्त बनाने और उद्यमिता को बढ़ावा देने पर विचार-विमर्श करेंगे। कार्यशाला में लगभग 250 प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी, एलएमके ऑपरेटर, विद्यार्थी और उद्यमी शामिल होंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल