नेशनल गर्ल्स फुटबॉल चैंपियनशिप खेलेगी नाहन की अपूर्वा
नाहन, 15 जनवरी (हि.स.)। राज्य स्तरीय मेजर गेम्स टूर्नामेंट (अंडर-19 गर्ल्स फुटबॉल) में शानदार प्रदर्शन के आधार पर करिअर अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाहन की जमा दो कक्षा की छात्रा अपूर्वा का चयन राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, बिलासपुर में आयोजित की गई थी, जिसमें प्रदेशभर से चयनित खिलाड़ी शामिल हुए। चयनित गर्ल्स फुटबॉल टीम अब 23 जनवरी से 28 जनवरी तक पश्चिम मणिपुर के खुमान लामपाक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में राष्ट्रीय स्तर पर दमखम दिखाएगी।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के समग्र प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय टीम का चयन किया गया, जिसमें अपूर्वा ने अपनी प्रतिभा, खेल कौशल और अनुशासन से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया। उनके चयन से विद्यालय के साथ-साथ जिला सिरमौर में भी खुशी का माहौल है।
इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश सोलंकी ने कहा कि अपूर्वा की यह सफलता उसकी कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास का परिणाम है। यह उपलब्धि अन्य छात्राओं के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगी और उन्हें खेलों में आगे बढ़ने का हौसला देगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर