नाहन में हिंदू सम्मेलन का आयोजन, महा मंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद ने की शिरकत

 


नाहन, 10 जनवरी (हि.स.)। जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में शनिवार काे हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इस सम्मेलन की अध्यक्षता हिंदू रक्षा सेना के अध्यक्ष महा मंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी ने की। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल और सांसद सुरेश कश्यप विशेष रूप से उपस्थित रहे। सम्मेलन के दौरान हिंदू धर्म, सनातन संस्कृति और सामाजिक एकता से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए महा मंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी ने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि हमारा जन्म भारत जैसे देश में हुआ है, जो देवी-देवताओं की भूमि है और जहां आपसी भाईचारे और संस्कारों को विशेष महत्व दिया जाता है।

उन्होंने निर्णयात्मक रूप से समाज को अपने धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को समझने और अगली पीढ़ी तक पहुंचाने की आवश्यकता पर जोर दिया। जिला सिरमौर संघ के संचालक चंद्रमोहन ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में देशभर में हिंदू सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं और इसी श्रृंखला के तहत नाहन में यह आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे सम्मेलनों के माध्यम से लोगों को हिंदू संस्कारों और सनातन धर्म के प्रति जागरूक करने का निर्णय लिया गया है, ताकि समाज में सांस्कृतिक चेतना को और मजबूत किया जा सके। सम्मेलन में मौजूद नेताओं और वक्ताओं ने सामाजिक एकता, सांस्कृतिक संरक्षण और युवाओं को संस्कारों से जोड़ने जैसे विषयों पर अपने विचार रखे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर