नाहन  के ऐतिहासिक चौगान में टाखों की बिक्री शुरू, अग्निशमन विभाग ने कसी कमर

 

नाहन, 29 अक्तूबर (हि.स.) । दीपावली के पर्व के साथ बाजारों में रौनक बढ़ने लगी है और पटाखों व आतिशबाजी की बिक्री भी नाहन में आज से शुरू हो गई है। जिला प्रशासन ने पटाखों की सुरक्षित बिक्री के लिए नाहन के चौगान मैदान को चिन्हित किया है जहां से पटाखों की बिक्री की जा रही है।

दीपावली पर किसी भी संभावित आगजनी की घटना से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग ने सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं। आज से चौगान मैदान में एक दमकल वाहन शिफ्टों में तैनात किया गया है और फायर हाइड्रेंट की जांच भी की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त नाहन के अग्निशमन केंद्र में दो दमकल वाहन भी स्टैंडबाय पर रखे गए हैं ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।

अग्निशमन विभाग के लीडिंग फायरमैन चंद्रवीर ने जानकारी देते हुए बताया कि दीपावली को देखते हुए विभाग पूरी तरह सतर्क है और आगजनी की घटनाओं पर काबू पाने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं। विभाग के कर्मचारी अब शिफ्टों में चौगान और नगर के अन्य स्थानों पर तैनात रहेंगे, ताकि सुरक्षा प्रबंध पुख्ता रहें और किसी भी घटना पर त्वरित नियंत्रण पाया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर