धूमधाम से मनेगा गणेश चतुर्थी का पर्व

 

ऊना, 4 सितंबर (हि.स.)। श्रीगणेश चतुर्थी का उत्सव हर वर्ष की भांति इस बार भी 7 सितंबर से श्री गणपति मंदिर निकट रेलवे रोड अंंब मैं बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। कार्यक्रम के अनुसार 7 सितंबर को सुबह भव्य शोभा यात्रा के साथ भगवान गणपति जी की मूर्ति को गणपति मंदिर में स्थापित कर दिया जाएगा तत्पश्चात 7 सितंबर से लेकर 16 सितंबर तक नित्य प्रति सुबह शाम पूजा अर्चना एवं भजन संध्या व आरती के साथ कार्यक्रम का आयोजन होगा ।

यह जानकारी आयोजन समिति की अध्यक्ष रानी रितु सिंह तथा सचिव विजय शर्मा ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया कि 15 सितंबर को सभी भक्तजनों के लिए भंडारे का आयोजन होगा तथा 16 सितंबर दिन सोमवार शाम को एक विशाल शोभा यात्रा के साथ 4:00 बजे श्री गणपति जी की मूर्ति का विसर्जन होगा ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल