धरा बचाने आगे आई हिमोत्कर्ष, फ्री बांटे 200 पौधे
ऊना, 17 अगस्त (हि.स.)। पेड़-पौधे धरती का श्रृंगार होते हैं। इन्हें जितनी ज्यादा संख्या में लगाया जाएगा उतना ही धरती मां सुंदर व स्वच्छ बनेगी। यह बात शनिवार को बंगाणा उपमंडल के तहत बल्ह ग्राम पंचायत प्रांगण में हिमोत्कर्ष परिषद द्वारा आयोजित पौधारोपण समारोह में बतौर मुख्यातिथि अपने संबोधन में सेवानिवृत महाप्रबंधक उद्योग जयगोपाल शर्मा ने कही। कार्यक्रम में जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा व ग्राम पंचायत प्रधान ऊषा देवी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यकम की अध्यक्षता हिमोत्कर्ष प्रदेशाध्यक्ष जतिंद्र कंवर ने की।
समारोह में पंचायत कार्यालय परिसर के समीप हरड़ का पौधा रोपित किया गया,जबकि कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को 200 के करीब नींबू के पौधे बांटे गए। जय गोपाल शर्मा ने हिमोत्कर्ष परिषद द्वारा किए जा रहे पौधारोपण व समाजसेवा के कार्यो की सराहना की।
उन्होंने कहा कि हर नागरिक को पौधा लगाने व उसके संरक्षण के लिए संकल्प लेना चाहिए। पर्यावरण में असंतुलन के दौर को पौधरोपण से ही खत्म किया जा सकता है। जल व थल को बचाने के लिए पौधरोपण एक कारगर उपाय है। उन्होंने कहा कि यदि धरती का बचाना है तो हमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधे लगाने पड़ेंगे।
यदि हमारी धरती सुरक्षित होगी तभी हम सभी सुरक्षित रह पाएंगे।
जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा ने कहा कि हमें अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाने चाहिए। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति एक-एक पौधा जरूर लगाए। हिमोत्कर्ष परिषद के प्रादेशिक अध्यक्ष जतिंद्र कंवर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के तहत बल्ह ग्राम पंचायत में पौधारोपण समारोह का आयोजन किया गया है।
उन्होंने बताया कि परिषद के सदस्य धु्रव गर्ग द्वारा 200 नींबू प्रजाति तथा करीब 20 पौधे हरड़,आवंला,बड़ व पीपल के उपलब्ध करवाए गए है। जिसे इस कार्यक्रम में वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हिमोत्कर्ष परिषद पिछले 50 वर्षो से सामाजिक कार्यक्रमें में अपनी सहभागिता निभाता आ रहा है। परिषद शिक्षा,स्वास्थय,पर्यावरण संरक्षण,महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ समाज सेवा के विभिन्न प्रकल्प चला रही है। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बल्ह की प्रधान ऊषा देवी ने सबका स्वागत किया। परिषद सदस्य धुव गर्ग ने गांववासियों को नींबू के हाईब्रिड पौधे के गुणों के बारे में अवगत करवाया तथा इसे लगाने की प्रक्रिया के बारे में भी जाानकारी दी।
पंचायत प्रधान ऊषा देवी,उपप्रधान गौरख राम,पंचायत सदस्य अनीता देवी,प्रकाश चंद,रीना देवी,रविंद्र कुमार तथा सरोज कुमारी ने कार्यक्रम के मुख्यातिथि जयगोपाल शर्मा व कार्यक्रम अध्यक्ष जतिंद्र कंवर को शाल व टोपी भेंट कर सम्मानित किया। जबकि हिमोत्कर्ष परिषद ने पंचायत प्रधान,उपप्रधान व समस्त पंचायत सदस्यों को नींबू के पौधे भेंट कर सम्मानित किया।
200 नींबू के पौधे बांटे
हिमोत्कर्ष परिषद के सदस्य धु्रव गर्ग के सौजन्य से परिषद ने बल्ह पंचायत के निवासियों को करीब 200 पौधे वितरित किए। प्रत्येक व्यक्ति को एक-एक नींबू प्रजाति का हाईब्रिड पौधा दिया गया तथा इसे अपने आंगन में लगाने तथा इसकी देखभाल करने का संकल्प भी लिया।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल / सुनील शुक्ला