धड़ेबाजी छोड़ एक मंच पर आएं कर्मचारी संघ
ऊना, 27 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश स्तर पर कर्मचारी महासंघ अपने मनमुनाव को भुलाकर कर्मचारियों की समस्याओं को सुलझाने के लिए एक मंच पर आए। ये बात मंगलवार को जिला ऊना अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रधान रजनीश शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कर्मचारी संघ के दोनों धड़ों के लीडरों को वार्ता के लिए बुलाया है और उनकी मांगों को गंभीरता से लिया है।
जल्द ही प्रदेश स्तर पर जेसीसी की मीटिंग बुलाने की सहमति जताई है।
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के हित में दोनों धड़ों को एक मंच पर आना चाहिए ताकि कर्मचारियों की समस्याओं को चरणबद्ध ढंग से सुलझाया जा सके। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा डीए व एरियर की जल्द अदायगी करने की सहमति को भी सराहनीय करार दिया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार आपदा व वित्तीय संकट से जूझ रही है। इसके बाबजूद सरकार द्वारा कर्मचारियों को सत्ता में आते ही ओल्ड पेंशन की सुविधा उपलब्ध करवाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को ओपीएस का तोहफा दिया गया है, जो कि कर्मचारियों के लिए बड़ी सौगात है।
रजनीश शर्मा ने कहा कि हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा पेंशन यूपीएस को लागू करने की बात कही है। ऐसा निर्णय कर्मचारी हित में नही है। उन्होंने कहा कि केंद्र की पेंशन योजना एनपीएस का ही दूसरा वर्जन है। जिनमें कर्मचारियों के हित सुरक्षित नही है। उन्होंने कहा कि कुछ कर्मचारी संघ डीए व एरियर की मांग को लेकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, ये सही नही है। उन्होंने कहा कि सरकार की स्थिति को मद्देनजर रखते हुए संघ को अपनी मांग उठानी चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल / सुनील शुक्ला