दूध पर न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य बना हिमाचल : डॉ. धनीराम शांडिल
सोलन, 17 दिसंबर (हि.स.)। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण आर्थिकी को सम्बल प्रदान करने के साथ-साथ सामाजिक सुरक्षा को सर्वोच्च अधिमान प्रदान कर रही है। डॉ. शांडिल बुधवार को सोलन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोट में 22 लाख रुपए से अधिक की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण करने के उपरांत एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
स्वास्थ्य मंत्री ने ग्राम पंचायत कोट में 15 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित पंचवटी पार्क, 3.50 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित सामुदायिक भवन कटोह तथा 3.50 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित सामुदायिक भवन लछोग का लोकार्पण किया।
डॉ. शांडिल ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा के तहत गत तीन वर्षों में प्रदेश में 12,095 लाभार्थियों को 28 करोड़ रुपए की सहायता प्रदान की गई है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मज़बूत बनाने के लिए गाय के दूध पर 51 रुपए और भैंस के दूध पर 61 रुपए प्रति लीटर न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश दूध पर न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य बना है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण आर्थिकी की मज़बूती के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा