तकनीकी विवि के योग विभाग के पांच विद्यार्थियों ने जीते पदक
हमीरपुर, 03 अक्टूबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के योग विभाग के विद्यार्थियों ने सोलन जिला के नालागढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय योगासन चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। योग विभाग के पांच विद्यार्थियों ने पदक जीते। एक व दो अक्तूबर को आयोजित राज्य स्तरीय योगासन चैंपियनशिप में संतोष ने वरिष्ठ आयु वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। वहीं, यशिका शर्मा ने 21-25 आयु वर्ग में कांस्य पदक, रचिता ने संयुक्त रूप से कांस्य पदक, कोमल ने 25 से 30 आयु वर्ग में कांस्य पदक और लता ने 25 से 30 आयु वर्ग में रजत पदक जीता है।
योग विभाग के प्राध्यापक राजेश राक्टा ने कहा कि पदक विजेता पांच विद्यार्थियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जो हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला