जो कुछ भी सीखा है उसे बच्चों तक जरूर पहुंचाए, डाइट में संपन्न हुई ट्रेनिंग
ऊना, 20 सितंबर (हि.स.)। जिला एवं प्रशिक्षण संस्थान ऊना(देहलां) में चल रहा वोकेशनल ट्रेनर का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार को संपन्न हो गया। प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर डाईट प्रिंसिपल राकेश अरोड़ा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और प्रशिक्षण करने वाले ट्रेनर्स को सर्टिफिकेट प्रदान किए। ट्रेनिंग के अंतिम दिन शिक्षकों को संबोधित करते हुए राकेश अरोड़ा ने कहा कि जो कुछ भी इस शिविर में सीखा है उसे बच्चों तक जरूर पहुंचाएं और समय के अनुसार अपने शिक्षण के तरीकों में बदलाव करते रहें ताकि बच्चों की भी पढऩे में रुचि बनी रहे।
जिला समन्वयक मनीष पटियाल ने बताया कि ये पांच दिन का प्रशिक्षण शिविर 16 सितंबर से शुरू हुआ, जो कि 20 सितंबर को संपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और पलबिंग ट्रेड के ट्रेनर्स ने भाग लिया। जिसमें विभिन्न रिसोर्स पर्सन ने वोकेशनल एजुकेशन में हो रहे बदलावों और फाईनांस संबंधी विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पांच दिनों के दौरान स्कूलों में वोकेशनल शिक्षकों को पेश आ रही समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई और जहां तक संभव हुआ उनकी समस्याओं का हल भी निकाला गया। इसके अलावा शिक्षकों को एसएसए, आरएमएसए, पीएफएमएस सहित अन्य विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर राकेश शर्मा, संजीव ठाकुर, राज कुमार, जिला समन्वयक जगमोहन शर्मा, दूनी चंद सहित 28 के करीब वोकेशनल ट्रेनर्स मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल