जेएनवी पपरोला में पूर्व छात्र मिलन समारोह रविवार को

 

धर्मशाला, 06 दिसंबर (हि.स.)। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) पपरोला में पूर्व छात्र मिलन समारोह कल रविवार को आयोजित किया जाएगा। विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार ने बताया कि पीएम श्री जेएनवी पपरोला, जिला कांगड़ा रविवार प्रातः 10ः30 बजे समारोह आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस समारोह में विद्यालय से उत्तीर्ण सभी पूर्व छात्र-छात्राओं को न्यौता दिया गया है। उन्होंने बताया कि समारोह को बेहतर तरीके से आयोजित किये जाने को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया