जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंडी में एकीकृत फ्लैट पैनल प्रदर्शन आईएफपीडी प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
मंडी, ०8 दिसंबर (हि.स.)। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट मंडी में तीन दिवसीय एकीकृत फ्लैट पैनल प्रदर्शन आईएफपीडी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शानदार आग़ाज़ हुआ। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों को कक्षा शिक्षण में प्रभावी ढंग से आईएफपीडी का उपयोग करना सिखाना है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम समग्र शिक्षा तथा भारत संचार निगम लिमिटेड (बी.एस.एन.एल.) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत सौरभ बन्याल, जिला नोडल अधिकारी सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी डाइट मंडी, द्वारा की गई।
इस अवसर पर विजय कुमार, कार्यवाहक प्रधानाचार्य, डाइट मंडी, ने सभी प्रतिभागी शिक्षकों का हार्दिक स्वागत किया और प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर अपने संबोधन में सौरभ बन्याल ने बताया कि इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण में कुल 134 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। इनमें मुख्य रूप से प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक(गणित, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक विज्ञान, और सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी प्रशिक्षक शामिल हैं। यह प्रशिक्षण शिक्षकों के व्यावसायिक कौशल को बढ़ाने और उन्हें नवीनतम शैक्षणिक तकनीकों से अवगत कराने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा