जवाहर नवोदय में एडमिशन डेट बढ़ी, अब 7 तक करें अप्लाई

 

ऊना, 24 सितंबर (हि.स.)। जवाहर नवोदय विद्यालय पेखुबेला में वर्ष 2025 के लिए कक्षा छठी में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा हेतू ऑनलाईन आवेदन करने की तिथि को बढ़ाकर 7 अक्तूबर तक कर दिया गया है। इच्छुक विद्यार्थी आवेदन एवं विस्तृत जानकारी के लिए www.navodaya.gov.in सम्पर्क कर सकते हैं।

जवाहर नवोदय विद्यालय पेखूबेला के प्राचार्य राज कुमार ने बताया कि पंजीकृत अभ्यार्थियों के लिए जेंडर में, श्रेणी में(सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति), क्षेत्र में (ग्रामीण/शहरी), विकलांगता में और परीक्षा के माध्यम में सुधार पंजीकरण की अंतिम तिथि के बाद दो दिन तक सुधारीकरण विंडो खुली रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल