चार महिला निशानेबाजों ने किया क्वालीफाई
नाहन, 30 दिसंबर (हि.स.)। जिला सिरमौर के धौलाकुआं स्थित हिमाचल पुलिस शूटिंग क्लब ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश और पुलिस विभाग का नाम मान बढ़ाया है। क्लब की 4 महिला निशानेबाजों ने मध्य प्रदेश के भोपाल में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप की विभिन्न स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वालीफाई किया है।
क्लब की सभी चारों महिला शूटर्स ने उत्कृष्ट स्कोर के साथ आई.एस.एस.एफ. रिनाउंड कैटेगरी में स्थान प्राप्त किया है, जिससे वे उच्च स्तरीय राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए पात्र बन गई हैं। क्लब की मीनाक्षी शर्मा ने जूनियर महिला वर्ग की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 600 में से 587.7 अंक प्राप्त किए। वहीं रीता देवी ने महिला वर्ग की 50 मीटर प्रोन राइफल स्पर्धा में 586 में से 600 अंक अर्जित किए। इसके अलावा देवांशी ने यूथ महिला वर्ग की 50 मीटर प्रोन राइफल में उत्कृष्ट निशानेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 600 में से 596.5 अंक हासिल किए, जबकि ओजस्विनी सिंह ने सब यूथ महिला वर्ग की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में 600 में से 586.9 अंक प्राप्त कर क्लब का नाम रोशन किया। चारों महिला निशानेबाजों ने इसी शानदार प्रदर्शन के आधार पर यह उपलब्धि हासिल की है।
इस उपलब्धि पर हिमाचल पुलिस शूटिंग क्लब के अध्यक्ष आई.पी.एस. भागमल ठाकुर, महासचिव एवं कोच निरीक्षक सुरेश चौहान ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने शूटर्स के अनुशासन, कठिन परिश्रम और समर्पण की सराहना करते हुए इसे कोचिंग स्टाफ की मेहनत का परिणाम बताया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर