घुमारवीं को मुख्यमंत्री की बड़ी सौगात, 69 करोड़ रुपये के विकास कार्य समर्पित
शिमला, 17 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बुधवार को जिला बिलासपुर के घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे के दौरान क्षेत्र की जनता को लगभग 69 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने इस दौरान दो विकास कार्यों का उद्घाटन किया और पांच महत्वपूर्ण परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
मुख्यमंत्री ने 4.82 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पुलिस थाना घुमारवीं का उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने 3.67 करोड़ रुपये की लागत से सीर खड्ड में बनाए गए चेक डैम और डाइक के कार्यों को भी जनता को समर्पित किया। इन परियोजनाओं से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होने के साथ-साथ जल संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने घुमारवीं के टिक्करी हेलिपैड के समीप 6.08 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले बहुउद्देशीय खेल परिसर की आधारशिला रखी। उन्होंने पुलिस थाना घुमारवीं में छह करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले फैमिली क्वार्टर का भी शिलान्यास किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने 6.13 करोड़ रुपये की लागत से उन्नत की जाने वाली सात किलोमीटर लंबी अमरपुर-हड़सर-डाहड-जमन-घुमारवीं सड़क की आधारशिला भी रखी।
मुख्यमंत्री ने इसके अलावा 34.95 करोड़ रुपये की लागत से 31 किलोमीटर लंबी घुमारवीं-बरठीं-शाहतलाई सड़क के उच्चीकरण कार्य और 6.80 करोड़ रुपये की लागत से सीर खड्ड पर प्रस्तावित 68 मीटर लंबे जीप योग्य स्पैन पुल, जो बाड़ी मझेड़वां-डाहड-पनोल सड़क को जोड़ेगा, की आधारशिला भी रखी। इन सड़क और पुल परियोजनाओं के पूरा होने से क्षेत्र में यातायात सुविधाएं बेहतर होंगी और लोगों को आवागमन में राहत मिलेगी।
घुमारवीं पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने दौरे के दौरान विभिन्न स्थानों पर लोगों से मुलाकात की, उनसे संवाद किया और उनकी समस्याएं भी सुनीं। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार क्षेत्र के संतुलित विकास के लिए प्रतिबद्ध है और जनता की जरूरतों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा