कार की टक्कर से बुजुर्ग की मौत
ऊना, 29 दिसंबर (हि.स.)। क्षेत्र के गांव दियोली में सोमवार दोपहर वाद एक हृदयविदारक सड़क दुर्घटना में 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान स्वर्ण सिंह पुत्र राम किशन, निवासी दियोली के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वर्ण सिंह किसी निजी कार्य से शनि मंदिर के समीप कॉज वे पर घनारी की ओर जा रहे थे, इसी दौरान तेज रफ्तार पंजाब नंबर की एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि स्वर्ण सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह सर्वें ऑफ़ इंडिया में सेवानिवृत्त थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा दुर्घटना के कारणों की गहन जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल