उपायुक्त सुमित खिम्टा ने सर्दियों की तैयारियों के लिए बैठक की

 

नाहन, 28 नवंबर (हि.स.)। उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा ने आज उपायुक्त कार्यालय में जिला के सभी विभाग प्रमुखों के साथ बैठक आयोजित कर सर्दियों की तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिला के सभी उपमंडलाधिकारी और खंड विकास अधिकारी वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए।

उपायुक्त ने हिमस्खलन और भारी बर्फबारी वाले क्षेत्रों में मानव संसाधन, मशीनरी और अन्य आवश्यक सामग्री की अग्रिम तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी उपमंडल अधिकारियों से कहा कि बर्फबारी वाले क्षेत्रों और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में यात्रियों और ट्रैकर्स की आवाजाही को प्रतिबंधित किया जाए।

उन्होंने उपमंडल स्तर पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति करने की बात की ताकि सर्दियों के दौरान तैयारियों और प्रतिक्रिया में समन्वय सुनिश्चित किया जा सके। इसके साथ ही, सभी उपमंडल अधिकारियों को शीतकालीन तैयारियों पर बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने खाद्य और आपूर्ति विभाग को ऐसे क्षेत्रों में पर्याप्त राशन और ईंधन आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा, जहां बर्फबारी और सड़क अवरोध के कारण संपर्क कट सकता है। साथ ही, विद्युत, जल शक्ति, दूर संचार, और लोक निर्माण विभागों के अधिकारियों से बुनियादी सुविधाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि वे दूरदराज के क्षेत्रों में आवश्यक दवाइयों और स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। इसके अलावा, एनएच प्राधिकरण, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (मोर्थ), जेएसवी और एचपीएसबीएल को रणनीतिक रूप से संसाधनों की तैनाती करने के लिए कहा, ताकि बर्फबारी की स्थिति में समयबद्ध तरीके से बहाली का काम किया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर