उपायुक्त ने संगडाह पंचायत के प्रधान पद को रिक्त घोषित किया
Apr 26, 2025, 17:17 IST
नाहन, 26 अप्रैल (हि.स.)। उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा ने विकास खंड संगडाह की ग्राम पंचायत संगडाह के प्रधान को निरहर्ता उपगत करने व अपने कर्तव्यों के निर्वहन में अवचार का दोषी पाये जाने पर प्रधान पद से निष्कासित कर ग्राम पंचायत संगडाह के प्रधान पद को रिक्त घोषित करने के आदेश जारी किए है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर