उद्योग मंत्री ने सतौन में 24 लाख से निर्मित साइंस लैब का किया लोकार्पण
नाहन, 22 दिसंबर (हि.स.)। उद्योग, संसदीय कार्य एवं श्रम रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने साेमवार काे शिलाई विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सतौन में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरक़त की। उद्योग मंत्री के समारोह में पहुंचने पर विद्यालय प्रबंधन तथा क्षेत्रवासियों द्वारा पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया गया। उद्योग मंत्री ने राoवoमाoपाo सतौन में 24 लाख की लागत से नवनिर्मित साइंस लैब का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इस साइंस लैब के निर्माण से स्कूल में पढ़ रहे लगभग 300 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।
उद्योग मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा किसी भी राष्ट्र और समाज की प्रगति का मूल आधार है। राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार लाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। प्रदेश सरकार द्वारा प्रथम चरण में 100 स्कूलों को सीबीएससी पैटर्न पर करने का निर्णय लिया है, जिसमें शिलाई विधानसभा क्षेत्र के तीन स्कूल सतौन, कफोटा तथा शिलाई का चयन किए गया है।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों और नैतिक मूल्यों को भी अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। उन्होंने बताया कि हाल ही में कबड्डी वर्ल्ड कप की विजेता टीम में प्रदेश की पाँच लड़कियों ने भाग लिया ख़ुशी का विषय है उनमें से तीन लड़कियाँ शिलाई विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर