उद्योग मंत्री अप्रैल दाे से शिलाई के दाैरे पर
Apr 1, 2025, 18:25 IST
नाहन, 01 अप्रैल (हि.स.)। उद्योग, संसदीय मामले एवं श्रम रोज़गार मंत्री हर्षवर्धन चौहान 2 अप्रैल को प्रातः 11:00 बजे सिविल अस्पताल भवन शिलाई का भूमि पूजन करेंगे। इसके उपरांत शिलाई लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह में लोगों की समस्याएं सुनेंगे।
यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उद्योग मंत्री 03 अप्रैल को प्रातः 11:00 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बकरास के भवन का उद्घाटन करेंगे।
उन्होंने बताया कि उद्योग मंत्री 04 अप्रैल को प्रातः 11:00 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ठोंठा के भवन का उद्घाटन करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर