आईएएस अभिषेक जैन को जलशक्ति सचिव का अतिरिक्त प्रभार, तीन तहसीलदार बने एचएएस
शिमला, 31 दिसंबर (हि.स.)। प्रदेश सरकार ने आईएएस अधिकारी अभिषेक जैन को जलशक्ति विभाग के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। इस संबंध में सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। अभिषेक जैन वर्तमान में नई दिल्ली में हिमाचल प्रदेश सरकार के सलाहकार (प्रशासनिक सुधार) के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। इसके साथ ही वे सचिव वित्त, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी तथा 20 सूत्रीय कार्यक्रम विभाग का दायित्व भी संभाल रहे हैं। अब जलशक्ति विभाग की जिम्मेदारी भी उनके पास रहेगी।
जलशक्ति विभाग के सचिव पद पर पहले आईएएस राखिल काहलों कार्यरत थीं। राज्य सरकार ने हाल ही में उन्हें हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग का सदस्य नियुक्त किया है। राखिल काहलों 31 जनवरी 2026 को सेवानिवृत्त होने वाली थीं, लेकिन इससे पहले ही उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली है। इसके बाद यह पद रिक्त हो गया था, जिसे अब अभिषेक जैन को अतिरिक्त प्रभार के तौर पर सौंपा गया है।
इसी अधिसूचना के तहत राज्य सरकार ने तीन तहसीलदारों को पदोन्नत कर हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचएएस) कैडर में शामिल किया है। इनमें अनिल कुमार, सुमेध शर्मा और गणेश ठाकुर शामिल हैं। पदोन्नति के साथ ही अनिल कुमार को मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात किया गया है। उन्हें मुख्यमंत्री का उप सचिव नियुक्त किया गया है और साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय में ओएसडी का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।
सुमेध शर्मा और गणेश ठाकुर की तैनाती को लेकर आदेश बाद में जारी किए जाएंगे। पदोन्नति के बाद इन तीनों अधिकारियों को पे मैट्रिक्स के लेवल-18 के तहत वेतन मिलेगा, जो 56 हजार 100 रुपये से लेकर एक लाख 77 हजार रुपये प्रतिमाह तक होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा