बूट पालिश करने वाला प्रवासी युवक एक सप्ताह से लापता
मंडी, 6 जून (हि.स.)। चार पांच दशकों से मंडी में रहने वाले प्रवासी जो पहले ब्यास दरिया किनारे पंचबख्तर मंदिर के पास रहते थे मगर झुग्गियों के जल जाने के बाद शहर के विभिन्न भागों में रहने लगे हैं व शहर में बूट पालिश करके अपने परिवारों का गुजारा चलाते हैं का एक 17 साल का लड़का विनय कुमार उर्फ लक्की एक सप्ताह से गायब है। उसके गायब होने से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। इस बारे में लक्की के पिता संत राम ने पुलिस चौकी में भी रिपोर्ट दर्ज करवा दी है। उसने बताया कि रोजाना की तरह सप्ताह पहले भी लक्की शहर में बूट पालिश करने आया था मगर शाम को घर नहीं लौटा। उसके पास एक महंगा मोबाइल भी था जिसमें 84938 84244 नंबर की सिम थी जो अब स्विचड आफ आ रहा है। लक्की हिंदी पंजाबी के साथ साथ मंडयाली भी बोल लेता है क्योंकि उसका जन्म मंडी में ही हुआ है। संत राम ने बताया कि पूरा परिवार व रिश्तेदार उसे ढूंढ रहे हैं। उसे अब तक पंजाब, जम्मू कश्मीर, लदाख व पूरे प्रदेश में तलाश कर चुके हैं मगर उसका कोई अता पता नहीं है। ऐसी आशंका है कि वह अपना फोन सस्ता महंगा बेच कर किसी साथी के साथ गायब हुआ है। हम उम्र किसी साथी के साथ चले जाने की भी आशंका है मगर कोई भी अभी तक इसके बारे में सामने नहीं आया है जिससे यह पता चल सके कि उसके साथ गया साथी कौन हो सकता है।
नदी किनारे भी ढूंढ रहे हैं कि कहीं नहाते हुए किसी हादसे का शिकार तो नहीं हो गया। मंडी शहर के पुलघराट में रहने वाले उसके पिता संत राम ने सभी से गुहार की है कि किसी को भी विनय कुमार उर्फ लक्की का पता चले तो मंडी पुलिस या उन्हें उनके नंबर 8899882435 पर सूचित कर दें। पूरा परिवार व रिश्तेदार दुखी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ मुरारी/सुनील