गौतम कॉलेज हमीरपुर में युवा आपदा मित्र प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

 


हमीरपुर, 25 दिसंबर (हि.स.)। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा गौतम कॉलेज, हमीरपुर में युवा आपदा मित्र प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया, जो 24 दिसंबर से 30 दिसंबर तक चलेगा। इस सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में कुल 92 प्रतिभागी (25 गौतम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, 19 गौतम कॉलेज ऑफ़नर्सिंग, 25 गौतम कॉलेज हमीरपुर तथा 23 राजकीय महाविद्यालय नादौन) भाग ले रहे हैं।

प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूकंप, बाढ़, भूस्खलन तथा वनाग्नि के समय त्वरित प्रतिक्रिया, राहत एवं बचाव कार्यों से संबंधित व्यवहारिक एवं सैद्धांतिक

जानकारी दी जा रही है, ताकि संकट की घड़ी में वे समुदाय की प्रभावी सहायता कर सकें।

कार्यक्रम के दौरान गौतम कॉलेज के अध्यक्ष जगदीश गौतम ने अपने संदेश में कहा कि समाज में आपदा मित्रों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि आपदा के समय प्रशिक्षित युवा ही सबसे पहले सहायता पहुंचाने में सक्षम होते हैं। उन्होंने युवाओं से अनुशासन, सेवा-भावना और समर्पण के साथ प्रशिक्षण ग्रहण करने का आह्वान करते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण शिविर न केवल जीवन रक्षा में सहायक होते हैं, बल्कि समाज को आत्मनिर्भर और आपदा-सहनशील

भी बनाते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा