विधायक आशीष शर्मा की पहल पर लेखक राजेंद्र राजन ने सड़क निर्माण के लिए दिए दो लाख
हमीरपुर, 04 जनवरी (हि. स.)। विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर की ग्राम पंचायत बल्ह के गांव बल्ह की सम्पर्क सड़क निर्माण के लिए समाजसेवी एवं लेखक राजेंद्र राजन ने दो लाख रुपये का चेक विधायक आशीष शर्मा को सौंपा है। बता दें कि गांव के लिए इस सम्पर्क सड़क का निर्माण विधायक आशीष शर्मा स्वयं करवा रहे हैं। वार्ड नंबर दो बल्ह में बन रहे इस सड़क मार्ग में डंगे व टाइल्स आदि लगाने के लिए राजेंद्र राजन ने यह चेक विधायक को उनके आवास पर जाकर भेंट किया।
इस मौके पर वॉर्ड सदस्य सरला देवी, सुरजीत, नीलम, रमन, बबलू सहित अन्य मौजूद रहे। इस मौके पर विधायक आशीष शर्मा ने समाजसेवी राजेंद्र राजन का इस भेंट के लिए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि बल्ह गांव के लोगों को जल्द ही सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि जैसे राजेंद्र राजन ने अभूतपूर्व कार्य किया है अन्य लोगों को भी मिलजुलकर इस सड़क के निर्माण में आगे आना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/विशाल /सुनील