डेमोग्राफी में बदलाव के खतरे पर उमंग के वेबीनार में हिंदू नेता कमल गौतम होंगे मुख्य वक्ता

 




शिमला, 21 सितंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में इस्लामी ढांचों के अवैध निर्माण, जनसंख्या के अनुपात में बदलाव के षडयंत्र और इससे उत्पन्न सामाजिक तनाव पर उमंग फाउंडेशन 22 सितंबर को गूगल मीट पर एक वेबीनार आयोजित कर रहा है। इसका विषय है हिमाचल में डेमोग्राफी परिवर्तन के खतरे के मायने।

उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो. अजय श्रीवास्तव ने बताया कि हिंदू जागरण मंच के पूर्व प्रदेश मंत्री और जाने-माने हिंदू नेता कमल गौतम इसमें मुख्य वक्ता होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश की पूर्व एडिशनल एडवोकेट जनरल रीता गोस्वामी करेंगी।

प्रो. अजय श्रीवास्तव ने कहा कि शांत देवभूमि हिमाचल में पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड एवं अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में आकर बस रहे मुसलमानों के कारण यहां जनसंख्या के अनुपात में बदलाव के खतरे की शुरुआत हो चुकी है। प्रदेश भर में अवैध मस्जिदों, मदरसों और दरगाहों आदि से समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को चोट पहुंच रही है। लोग इस समस्या से परेशान होकर आंदोलन के लिए सड़कों पर उतर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सदियों से हिमाचली हिंदू और मुसलमान मिलजुल कर रहते आए हैं। यह भाईचारा और शांति भंग करने की अनुमति बाहर से आए मुसलमानों को नहीं दी जा सकती। इसलिए युवाओं को जागरूक बनाना आवश्यक है। इस वेबीनार में गूगल मीट के लिंक https://meet.google.com/bzk-gmcx-sne के माध्यम से जुड़ा जा सकता है। वेबीनार के वक्ता युवाओं के प्रश्नों के उत्तर भी देंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला