कड़ाके की ठंड में गूंजे गुरु के भजन, बाल संस्कार केंद्र का हुआ श्रीगणेश
मंडी, 18 जनवरी (हि.स.)। देवभूमि मंडी के ऐतिहासिक सिद्ध गणपति मंदिर परिसर में रविवार को श्रद्धा और भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला। विश्व जागृति मिशन परिवार जोड़ो अभियान नारी शक्ति मंडी मंडल द्वारा विश्वविख्यात संत सतगुरू सुधांशु महाराज के सानिध्य में सत्संग एवं संकीर्तन का भव्य आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कड़ाके की ठंड के बावजूद भारी संख्या में श्रद्धालुओं और बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर आध्यात्मिक लाभ उठाया। महाराज श्री द्वारा चलाए जा रहे सनातन संस्कृति संस्कार अभियान के अंतर्गत मंडी में बाल संस्कार केंद्र का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का आरंभ मेडिकल ते सेवानिवृत्त प्रिंसिपल रक्षा सेठ द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर और सरस्वती वंदना के साथ किया गया।
मुख्य वक्ता शालिनी सैनी ने बच्चों और अभिभावकों को एक नए और प्रभावी अंदाज में बाल संस्कारों के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि आज के युग में पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को अपने धर्म, संस्कृति, सभ्यता और नैतिक मूल्यों का ज्ञान होना अनिवार्य है। यह केंद्र विद्यार्थियों के लिए पूर्णतः निःशुल्क रहेगा। नारी शक्ति प्रभारी निर्मला सैनी ने क्षेत्र के सभी परिवारों से इस अभियान से जुड़ने का आह्वान किया, ताकि आने वाली पीढ़ी शिक्षा के साथ-साथ अपनी जड़ों और गौरवशाली संस्कृति से भी जुड़ी रहे।
सत्संग के दौरान भजन मंडलियों ने अपनी मधुर प्रस्तुतियों से वातावरण को पूरी तरह आध्यात्मिक बना दिया। दलीप सैनी ने नहीं जिंदगी का कोई भरोसा, मुर्ख बंदे क्या है जग में तेरा और मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है जैसे भजनों से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। इसके अलावा कमलेश राणा ने किसने दीप जलाया, निर्मला सैनी ने गुरु जी की कुटिया को मैंने फूलों से सजाया है और रचना गुप्ता ने आनंद ही आनंद बरस रहा भजनों के माध्यम से सतगुरु की महिमा का गुणगान किया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक स्वाध्याय और ओम के पावन उच्चारण के साथ हुआ। आरती के पश्चात सभी भक्तों के बीच भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा