मंडी में जनबल की जीत और धनबल की हार होगी : विक्रमादित्य सिंह
शिमला, 08 मई (हि.स.)। मण्डी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी व लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि मण्डी में जनबल की जीत और धनबल की हार होगी। कांग्रेस के पास जनबल है यही पार्टी की असली ताकत भी।
बुधवार को शिमला से मण्डी रवाना होने से पूर्व अपने निवास स्थान होलीलोज में अपने समर्थकों से यह बात कही। उन्होंने समर्थकों से उनके नामंकन में 9 मई को मण्डी आने व उन्हें अपना प्यार व समर्थन देने का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस बहुत ही मजबूत स्थिति में है और प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों को भारी अंतर से जीतेगी। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुटता के साथ पूरे मनोबल से अपने अपने क्षेत्रों में पार्टी के चुनाव प्रचार में जुटने को कहा।
बाद में मण्डी जाते हुए विक्रमादित्य सिंह ने टुटू स्थित गोशाल जाकर गऊ माताओं की पूजा अर्चना कर उन्हें अपने हाथों से चारा खिलाया। इस दौरान उनकी माताश्री मण्डी की सांसद प्रतिभा सिंह भी साथ थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के देवी देवताओं व गऊ माताओं के आशीर्वाद से वह जनसेवा के प्रण के साथ प्रदेश के विकास को आगे बढ़ाने में कोई कोर कसर बाकी नही रखेंगे। उन्होंने कहा कि उनके पिता स्व.वीरभद्र के आदर्श व प्रदेश के लोगों का प्यार व आशीर्वाद हमेशा उनका मार्गदर्शन करता है।
हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल
/सुनील