मैं भी बैक बेंचर था : जगदीप धनखड़
Jan 6, 2024, 18:38 IST
हमीरपुर, 06 जनवरी (हि. स.)। एनआईटी हमीरपुर में कार्यक्रम के अंत में उपराष्ट्रपति सभागार में उपस्थित सबसे पिछली कतार के मिलने खुद आ गए और उन्होंने हंसी मजाक में पीछे बैठे छात्रों को कहा कि वह अपने पूरे करियर में टॉपर रहे हैं लेकिन वह हमेशा बैकबेंचर ही थे।
उन्होंने एनआईटी हमीरपुर के छात्रों को दिल्ली में संसद भवन में आने का न्योता भी दिया।
हिन्द़स्थान समाचार/ विशाल/सुनील