समाज में नशा रोकथाम के प्रति जागरूकता बढ़ाएगी ज्येष्ठ एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद
मंडी, 20 जनवरी (हि.स.)। ज्येष्ठ एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद मंडी जिला की बैठक जिलाध्यक्ष आर. एस. राणा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिला महासचिव तेज सिंह गुप्ता ने बताया कि बैठक में लगभग 10 इकाइयों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक की शुरुआत परिषद के कुछ सदस्यों के स्वर्गवास पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए संवेदना प्रकट कर की गई। सभी इकाइयों के पदाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों से जुड़े ज्वलंत मुद्दों, विशेषकर सड़कों की बदहाल स्थिति के बारे में सदस्यों को अवगत कराया और इस पर गहरी चिंता व्यक्त की।
बैठक में सभी सदस्यों ने प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अशोक अवस्थी एवं जिलाध्यक्ष आर. एस. राणा के नेतृत्व में कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा आपदा के दौरान थुनाग क्षेत्र के गांवों, धर्मपुर के सैयाटी तथा सदर क्षेत्र में प्रभावित परिवारों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर की गई सहायता के प्रयासों पर संतोष व्यक्त किया तथा उनकी सराहना की।
कार्यकारिणी सदस्यों ने नशे, विशेषकर चिट्टे के बढ़ते प्रचलन पर गहरी चिंता व्यक्त की तथा सरकार से इस दिशा में सख्त कदम उठाने और अभिभावकों से अधिक जागरूक रहने की अपील की। नशे की रोकथाम के लिए विभिन्न उपायों पर चर्चा की गई, जिनमें बच्चों को खेलों के प्रति अधिक प्रोत्साहित करने जैसे सुझाव प्रमुख रहे। सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि मार्च/अप्रैल माह में वरिष्ठ नागरिकों द्वारा सभी स्थानीय संस्थाओं के सहयोग से समाज में नशा रोकथाम के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न स्तरों पर रैली का आयोजन किया जाएगा। प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अशोक अवस्थी ने अपने संबोधन में आपदा के दौरान प्रभावित परिवारों की सहायता हेतु आर्थिक सहयोग करने के लिए सभी इकाइयों का धन्यवाद किया।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि 12 फरवरी को राज्य कार्यकारिणी की बैठक मंडी में आयोजित की जा रही है, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों से जुड़े मुद्दों तथा समाज से संबंधित अन्य विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। बैठक में विभिन्न इकाइयों से पधारे पदाधिकारियों ने भी अपने विचार साझा किए।
प्रदेश महासचिव एम. एस. चंदेल ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे और फरवरी में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय बैठक को सफल बनाने के लिए सभी से सहयोग की अपेक्षा की। जिलाध्यक्ष आर. एस. राणा ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का धन्यवाद किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा