परवाणू में शीघ्र ही वेंडर मार्किट निर्माण होगा : राजेश धर्माणी

 
परवाणू में शीघ्र ही वेंडर मार्किट निर्माण होगा : राजेश धर्माणी


सोलन, 06 अप्रैल (हि.स.) । हिमाचल प्रदेश में जनसंख्या वृद्धि के मद्देनजर नियोजित विकास पर जोर दिया जा रहा है। प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि न केवल भूमि का उचित उपयोग किया जाए बल्कि औद्योगिक क्षेत्रों में श्रमिकों और कामगारों को उचित आवास सुविधा भी मिले। इस कड़ी में नगर नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा और व्यवसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने रविवार को सोलन जिले के औद्योगिक क्षेत्र और प्रदेश के प्रवेश द्वार परवाणू में हिमाचल शहरी विकास प्राधिकरण (हिमुडा) के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया।

मंत्री ने अधिकारियों को परवाणू शहर के विकास और शहर की आवश्यकताओं के अनुरूप निर्माण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थान पर अनाधिकृत रिहाईश का निर्माण कानून व्यवस्था की स्थिति के लिए अनुचित है।

राजेश धर्माणी ने इस मौके पर परवाणू में हिमुडा की उस भूमि का निरीक्षण भी किया, जहां अवैध झुग्गी झोपड़ी को हटाया गया था। उन्होंने इन झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों से बातचीत की और उन्हें आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार उनके समुचित आवासीय व्यवस्था के लिए एकीकृत आवास और स्लम विकास कार्यक्रम (आईएचएसडीपी) के तहत मकान दिलवाने की संभावनाएं तलाशेगी। इस दिशा में उचित स्तर पर मामला उठाया जाएगा।

इसके अलावा मंत्री ने परवाणू के रेहड़ी-फड़ी वालों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही वहां एक वेंडर मार्किट का निर्माण किया जाएगा। हिमुडा ने 170 दुकानों के लिए स्थान चिन्हित कर लिया है। इन दुकानों के निर्माण के लिए औपचारिकताएं पूरी कर वेंडर मार्किट का निर्माण किया जाएगा। मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को वेंडर मार्किट बनाने के लिए प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश भी दिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा