बी.यू., सी.यू. तथा वी.वी.पी.ए.टी. मशीनें स्थानांतरित

 


सोलन, 12 अगस्त (हि.स.)। मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश शिमला से प्राप्त निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन-2024 के दौरान सही नहीं पाई गई 19 बैलेट यूनिट (बी.यू.), 31 कंट्रोल यूनिट (सी.यू) व 42 वोटर वैरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वी.वी.पी.ए.टी.) मशीनों को सोमवार को कड़ी सुरक्षा में ज़िला बिलासपुर स्थित केन्द्रीय भण्डारण कक्ष के लिए स्थानांतरित किया गया है । बी.यू., सी.यू. तथा वी.वी.पी.ए.टी. मशीनों का स्थानांतरण कार्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा / सुनील शुक्ला