फ्लाईओवर के नीचे सोए व्यक्ति की वाहन के कुचलने से मौत

 




सोलन, 10 जनवरी ( हि. स.) । राष्ट्रीय उच्च मार्ग -5 पर स्थित चंबाघाट में बुधवार शाम एक अज्ञात व्यक्ति को किसी वाहन द्वारा घसीटे जाने से उसकी मौत हो गई । सड़क पर मृत व्यक्ति को छोड़ वाहन चालक मौके से फरार हो गया ।

इसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि यह व्यक्ति राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के नीचे सोया था । जिसे अज्ञात वाहन द्वारा ध्यान ना दिए जाने के चलते वह वाहन के साथ खींचकर कुछ दूर सड़क किनारे आ पहुंचा । जिससे उसके सिर से भी खून निकल रहा था और उसकी मौत हो चुकी थी । पुलिस ने शव को 108 एम्बुलेंस द्वारा क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

शहरी पुलिस चौकी में इसकी शिकायत दर्ज कर पुलिस फरार वाहन चालक की तलाश में जुटी है और वहीं मृतक की भी पहचान की जा रही है ।

हिनदुस्थान समाचार / संदीप

/सुनील