समाजसेवी महिंद्र शर्मा को लाईफटाईम अचीवमेंट अवार्ड

 








ऊना, 01 नवंबर (हि.स.)। जिला ऊना के मूल निवासी व प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी डॉ महिंद्र शर्मा को ऊना में शुक्रवार को एक समारोह में समाज सेवा के क्षेत्र में किया जा रहे अनुकरणीय कार्य के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। डॉक्टर महेंद्र शर्मा को यह सम्मान समाज सेवा के क्षेत्र में उन्हें डॉक्टर की उपाधि से सम्मानित होने पर दिया।

डॉ महिंद्र शर्मा को अमेरिका के न्यूयार्क राज्य द्वारा अनुमोदित ,भारत सरकार के कॉर्पोरेट कार्य मन्त्रालय द्वारा स्वीकृत और मानव अधिकारों की शिक्षा के लिए विश्व भर में कार्यरत प्रतिष्ठित वल्र्ड ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन कमीशन ने डॉक्टरेट की उपाधि से नवाज़ा है। उन्हें डॉक्टरेट की मानद उपाधि पिछले तीस सालों के दौरान समाज सेवा में किये गए अथाह योगदान के लिए सोशल वर्क में प्रदान की गई है।

ऊना में आयोजित कार्यक्रम में डॉक्टर महिंद्र शर्मा को ऊना जनहित मोर्चा, श्री रामलीला कमेटी ऊना, गुरु का लंगर सेवा समिति ट्रस्ट, सनातन धर्म सभा, आद्भेता फाउंडेशन द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने डॉक्टर महिद्र शर्मा द्वारा समाज सेवा व धर्म के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों को सराहा।

वही डॉक्टर महिद्र शर्मा के पिता दानवीर पंडित अमरनाथ शर्मा द्वारा ऊना में किए गए सेवा के कार्यों को भी याद किया। अपने संबोधन में प्रसिद्ध उद्योगपति व सामाजिक कार्यकर्ता डॉ महिद्र शर्मा ने कहा कि उनका लक्ष्य पिता पंडित अमरनाथ शर्मा द्वारा समाज के क्षेत्र में किए गए कार्यों को आगे बढ़ाना है, जिसके लिए समर्पित होकर कार्य किया जा रहा है।

इस अवसर पर एमआरसी ग्रुप के जीएम प्रवेश शर्मा, श्री रामलीला कमेटी ऊना के चैयरमैन प्रिंस राजपूत, अध्यक्ष अविनाश कपिला, महामंत्री डॉ सुभाष शर्मा ,विजय पुरी, गणेश सांभर, मास्टर चमन लाल चौधरी,ऊना जनहित मोर्चा के अध्यक्ष हरिओम गुप्ता,राजीव भनोट, शिव सांभर, बलबिंद्र गोल्डी, सहित अन्य गण मान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विकास/सुनील