एसडी स्कूल का परिणाम 100 प्रतिशत, कृतिका ने किया टॉप

 


















ऊना, 30 अप्रैल (हि. स.)। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किए गए जमा दो के वार्षिक परीक्षा परिणाम में एसडी पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल पालकवाह का परिणाम शत्-प्रतिशत् रहा है। जमा दो के कुल 23 विद्यार्थियों में से 18 विद्यार्थी फस्ट डिविजन में उर्तीण हुए हैं। जिनमें कृतिका ठाकुर ने 500 में से 482 अंक लेकर प्रथम स्थान, मुस्कान ने 500 में से 472 अंक लेकर दूसरा स्थान व बबनीत कौर ने 500 में से 471 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया।

प्रधानाचार्य संदीप उग्निहोत्री ने शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों को बेहतर वार्षिक परिणाम के लिए बधाई दी है।

उन्होंने कहा कि स्कूल में शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाता है। किताबी ज्ञान से हटकर विद्यार्थियों को प्रैक्टिकली सिखाने की कोशिश की जाती है। चार्ट्स, मॉडल व अन्य एक्टिविटी के साथ बच्चों के डाउट दूर करने के लिए प्रयास किए जाते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/विकास/सुनील