नशा मुक्त ऊना अभियान में आमजन का सहयोग जरुरी
ऊना, 13 दिसम्बर (हि. स.)। नशा मुक्त ऊना अभियान के अन्तर्गत बंगाणा ब्लॉक की ग्राम पंचायत बोहरु में हर घर दस्तक अभियान की शुरुआत हुई जिसकी अध्यक्षता नायब तहसीलदार रमन कुमार ने की। नशा मुक्त ऊना अभियान की शुरुआत करते हुए रमन कुमार ने कहा कि नशा मुक्त ऊना अभियान को सफल बनाने के लिए आमजन का सहयोग बहुत जरुरी है बिना इसके हम किसी भी अभियान को सफल नही बना सकते। क्योंकि यह सीधा जनता के साथ जुड़ा होता है और अगर जनता का सहयोग ही नहीं मिलता है तो नशे के कारोबारी खुली हवा में इस नशे के जाल को बेचते रहेंगे।
पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने ग्राम प्रधानों और अन्य गण्यमान्य लोगों से अभियान में सहयोग करने की अपील भी तथा उन्हें ट्रेनिंग भी दिलाई गई है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में नशा न करने वालों को इस से दूर रहने के लिए तैयार किया जा रहा है।
दूसरा जो कभी कभार नशा करते हैं उनको इसके बारे में जागरूक किया जा रहा है की अगर आप कभी-कभी भी नशा करते हैं तब भी आप इसके आदि बन सकते हैं। तीसरा चरण में जो नशे के जाल में फस चूके है और नशे के आदि हो चुके हैं उनकी पहचान करके उनका इलाज करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह अभियान तब तक सफल नहीं हो सकता जब तक कि इसमें जनता की अंतिम इकाई सहित आमजन सहयोग नहीं करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/विकास/सुनील