राष्ट्रीय खेलों में ट्रिप्पलआईटी ऊना के नाम रहे 14 पदक
ऊना, 15 मार्च (हि. स.)। हिमाचल प्रदेश के ट्रिपल आईटी ऊना(सलोह) ने प्रयागराज में हुई राष्ट्रीय स्तरीय खेल प्रतियोगिता में पांचवा स्थान हासिल किया है। 9 से 12 मार्च तक चले इस टूर्नामेंट में देश भर के कुल 22 आईआईआईटी संस्थानों ने हिस्सा लिया था। ऊना जिला के सलोह गांव में स्थापित ट्रिपल आईटी के इंजीनियरिंग छात्रों ने इस टूर्नामेंट में कुल 14 मेडल जीते हैं। जिसमें अतुल्य ने 400 मीटर दौड़, तीतिक्षा बंसल ने पावर लिफ्टिंग और 400 रिले रेस में अतुल्य, प्रफुल्ल आनंद, आर्यन त्यागी और संकेत पाटिल ने गोल्ड मेडल जीते।
इसके अलावा ट्रिपल आईटी के खिलाडय़िों ने 100 मीटर रिले रेस में रजत, 1500 मीटर में रजत, 800 मीटर व 5000 मीटर में कांस्य पदक अपने नाम किए हैं। महिलाओं की टेबल टेनिस टीम ने कांस्य पदक, बास्केट बॉल टीम ने रजत और पुरुषों की पावरलिफ्टिंग टीम ने कांस्य पदक जीता है। संस्थान के स्पोट्र्स को-ऑर्डिनेटर डॉ. अंकुर कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में देश के कोने-कोने से आए खिलाडिय़ों को टक्कर देते हुए इस बार हम पहले पांच में शामिल हुए हैं। जिस तेजी से हमारे खिलाड़ी रोजाना प्रैक्टिस कर रहे हैं, हमें पूरी उम्मीद है कि अगली बार और अधिक मेडल जीतेंगे। प्रयागराज में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों के पूरे दल को डायरेक्टर प्रो. विनोद कुमार कन्नौजिया ने शुभकामनाएं दीं।
विजेताओं को सम्मानित करते हुए उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ यदि छात्र खेलकूद में हिस्सा लेते रहें तो उनका तनाव भी कम रहता है और इंजीनियरिंग सीखने में आनंद भी आता है। खेल जिस इंजीनियर के जीवन का हिस्सा होते हैं वह देश दुनिया में कार्य करते हुए किसी भी चुनौती का सामना करने में सक्षम हो जाता है। अच्छी सेहत देने वाले खेल जीवन की चुनौतियों से लडऩा भी सिखाते हैं। छात्र जीवन में खेल को दिया गया समय भविष्य में जॉब और बिजनेस में भी निखार लेकर आता है।
हिन्दुस्थान समाचार/विकास/उज्जवल