ऊना के हरोली में मिला बांग्लादेश का पक्षी, मचा हडक़ंप

 




ऊना, 26 फरवरी (हि.स.)। हरोली क्षेत्र के अंतर्गत पड़ते गांव धर्मपुर में बांगलादेश का दुर्लभ पक्षी मिलने से हडक़ंप मच गया है। इसे जासूसी से जुड़े होने का अंदेशा भी जताया जा रहा है। क्योंकि इस के एक पैर में नंबर व कोड लिखा हुआ पाया गया है। इसलिए इस दुर्लभ पक्षी के बारे में सच जानने के लिए पुलिस व वन विभाग की टीमें घटनास्थल पर पहुंची। जहां लोगों के ब्यान कलमबद्ध किये जा रहे हैं।

प्राथमिक जांच में पाया गया है कि विदेशी दुर्लभ पक्षी बिजली के खंभे पर बैठा देखा गया था, फिर अचानक ही बिजली की तारों में से करंट की चपेट में आकर नीचे गिर गया, जिससे इसके मौत हो गई। वहीं वन विभाग इसे बांगलादेश के किसी चिडिय़ाघर से आया हुए बता रहे हैं। इस पक्षी के साथ एक टोकन भी बंधा हुआ पाया गया है, जिसमें ढाका का जिक्र किया गया है। दुर्लभ पक्षी गांव में मृत अवस्था में देखा गया, इस पक्षी का देखने के लिए लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।

पक्षी के साथ मिले टोकन को देखते हुए स्थानीय युवाओं ने इस पक्षी की फोटो को सोशल मीडिया पर डाल दिया। जिसे देखते ही स्थानीय लोगों में इस पक्षी को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा होना शुरू हो गई। मामले की सूचना पुलिस व वन विभाग को भी मिली जिसके चलते दोनों विभागों की टीमों ने मौका का दौरा करके इस पक्षी के बारे में स्थानीय लोगों से पूछताछ की और उनके ब्यान भी कलमबद्ध किए गए। जिसमें प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ये दुर्लभ पक्षी देखने में गिद्द प्रजाति का प्रतीत होता है। जिसके साथ एक छल्ला भी बंधा हुआ है, जिस पर ढाका बी-75 और साथ में जीपीओ बॉक्स 2624 अंकित है। पक्षी के बारे में सूचना स्थानीय पंचायत प्रधान सुभद्रा कुमारी को भी दी गई, जिसके चलते पंचायत प्रधान ने विदेशी गिद्द की सूचना एसडीएम हरोली को दी।

पुलिस व वन विभाग की टीमों ने मौका का दौरा किया और इस गिद्द को दफना दिया। उन्होंने बताया कि इस दुर्लभ पक्षी की मौत करंट लगने से हुई है। वन विभाग के रेंज अफसर राहुल ठाकुर ने बताया कि धर्मपुर में प्रवासी पक्षी मृत अवस्था में मिलने की जानकारी मिली थी। इस पक्षी के साथ ढाका लिखा हुआ टोकन पाया गया, जिसे दफना दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/विकास/सुनील