मोबाइल फोन से खराब हो रहीं आंखे : डॉ अनिल

 


ऊना, 03 मई (हि.स.)। हिमोत्कर्ष साहित्य, संस्कृति एवं जनकल्याण परिषद की ओर से शनिवार को एमसी पार्क में स्थित वरिष्ठ नागरिक भवन ऊना में आंखों का निशुल्क चेकअप कैंप का आयोजन किया। इस शिविर में दो दर्जन से अधिक लोगों ने अपनी आंखों की जांच करवाई और निशुल्क दवाइयां प्राप्त की। इस कैंप में आईज अस्पताल धुसाड़ा से नेत्र विशेषज्ञ डॉ. अनिल कुमार काकड़े, क्लर्क धर्मेंद्र कुमार व ओटी अजय कुमार ने अपनी सेवाएं दी।

शिविर में मरीजों के जांच के दौरान डॉ. अनिल कुमार काकड़े ने बताया कि 2016 के बाद लोगों की आंखों की कमजोर दृष्टि समस्याएं बढ़ी है। इससे पहले मोबाइल फोन व टीवी का प्रजलन कम था, उसके बाद युवा पीढ़ी व बच्चों को मोबाइल फोन ने प्रभावित किया। इसके अलावा उन्होंने आंखों की कमजोर नजर वाले लोगों को डॉक्टर की सलाह लेने की बात कहीं और हरी व पत्तेदार सब्जियां के साथ फलों का सेवन करने पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को उम्र के साथ आंखों की दिक्कत आती है, लेकिन मोतिया व काला मोतिया जैसी शिकायतें आती है और उससे व्यक्ति की नजदीक व दूर की नजर पर जोर पड़ता है। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति को सुबह के समय ताजा पानी से अपनी आंखों को धोने की सलाह दी है और मोबाइल फोन पर गेम्स आदि खेलने की लत से बच्चों को बचाने को कहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल