उप मुख्यमंत्री तीन दिन के ऊना प्रवास पर
ऊना, 30 अगस्त (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री 31 अगस्त से 2 सितंबर तक ऊना जिला के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान उपमुख्यमंत्री जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे और संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेंगेI एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री 31 अगस्त को सायं 3 बजे ऊना पहुंचेगे और ऊना में चल रहे विभिन्न विकास परियोजनाओं का जायजा लेंगे। उप मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव जल शक्ति विभाग के विश्राम गृह घालूवाल में रहेगा।
प्रवक्ता ने बताया कि उप मुख्यमंत्री रविवार एक सितम्बर को भी ऊना जिला में चले विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा 2 सितम्बर को जल शक्ति विभाग, सहकारिता, भाषा, संस्कृति और कला, एचआरटीसी तथा परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल