मर्डर या सुसाइड, पीरनिगाह में मिला पंजाबी युवक का शव

 






ऊना, 19 अप्रैल (हि. स.)। जिला ऊना के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पीरनिगाह के साथ लगते जंगल में एक युवक का पेड़ से लटका शव मिला है। अभी तक ये स्पष्ट नही हो पाया है कि ये मर्डर है या सुसाइड। इस सम्बंध में पुलिस टीम जांच कर रही है पर प्रथम दृष्टि में ये मामला आत्महत्या का लग रहा है।

शव के पास से मिले आधारकार्ड के अनुसार युवक की पहचान 24 वर्षीय नवदीप गंगर पुत्र मक्खन सिंह निवासी भोड़ा तहसील गढ़शंकर जिला होशियारपुर पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की आगामी जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह क्षेत्र के लोगों ने पीरनिगाह मंदिर के पास वाले जंगल के बीच एक पेड़ पर एक शव लटका हुआ पाया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पंचायत प्रतिनिधियों को दी और उन्होंने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने सूचना मिलने के तुरंत बाद मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और घटना स्थल पर जांच-पड़ताल शुरू कर दी।

पुलिस ने युवक के शव के पास एक हैंडबैग भी बरामद किया। उसकी तलाशी लेने पर उसमें से मोबाइल फोन और कुछ अन्य सामान मिला है। इसके अलावा मोबाइल के कवर के बीच पुलिस ने एक आधार कार्ड बरामद किया।

पुलिस जांच के अनुसार मृतक के फोन से मिला आधार कार्ड काफी पुराना है। जिससे उसके शव की शिनाख्त शत-प्रतिशत नहीं हो पा रही है और पुलिस भी पूरे विश्वास से नहीं कह पा रही है कि आधार कार्ड मृतक युवक का ही है। पुलिस जांच के अनुसार यह मामला प्रथम दृष्टि से आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पुलिस फॉरेंसिक टीम की मदद के जरिए इस मामले की जड़ तक जांच करेगी।

पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/विकास/सुनील