नशे के खिलाफ उतरे डॉक्टर-पत्रकार, खेल से दिया सन्देश
ऊना, 07 जनवरी (हि. स.)। इंदिरा मैदान ऊना में रविवार को स्वस्थ ऊना, नशा मुक्त अभियान व व्यस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान को लेकर सीएमओ एकादश व पीसीयू एकादश के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मुकाबला खेला गया। पीसीयू एकादश ने बल्लेबाज सुरेश बस्सन के नाबाद 86 रनों की बदौलत 6 विकेट से जीत दर्ज की। जिन्हें मैच ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
सीएमओ एकादश की टीम के कप्तान डॉक्टर कपिल भरवाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। सीएमओ की टीम निर्धारित 15 ओवर में 5 विकेट खोकर 140 रन बना पाई। टीम की ओर से डॉक्टर विकास चौहान ने सर्वाधिक 33, डॉक्टर दीपक ने 27, डा. कपिल भरवाल ने 19, डा. राहुल ने 13, डा. अंशुल सोंखला ने 9 व डॉ. पीयूष नंदा ने चार रनों का योगदान दिया। पीसीयू ऊना की ओर से गेंदबाजी करते हुए लक्की ने तीन, अमित शर्मा व सुरेश् बस्सन ने एक-एक विकेट झटके।
141 रनों के मिले लक्ष्य का पीछा करनी उत्तरी प्रैस क्लब ऊना की शुरूआत शानदार रही। मुकाबले के अंत तक सलामी बल्लेबाज सुरेश बस्सन ने एक छोर संभाले रखा और मैच को जीताने तक मैदान पर डटे रहे। सुरेश बस्सन ने नाबाद 86 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अमित शर्मा ने 7, शिवम ने 5, चंद्रमोहन ने 4 व विकास ने दो रनों का योगदान दिया। सीएमओ एकादश की ओर से डॉक्टर हिमांशु ने दो व डॉक्टर अतुल ने एक विकेट हासिल किया।
मुकाबले के समापन अवसर पर पहुंचे जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राघव राणा ने विजेता व उपविजेता टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही प्रैस क्लब ऊना को 11 हजार रुपये सहयोग राशि देने के साथ-साथ पीसीयू भवन के लिए फर्नीचर देने की बात कही। जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राघव राणा ने विजेता व उविजेता टीम को बधाई दी।
हिन्दुस्थान समाचार/विकास/सुनील