पुलिस लाईन में एक फरवरी को लगेगा रक्तदान शिविर
ऊना, 21 जनवरी (हि. स.)। प्रदेश की अग्रणी समाजसेवी संस्था हिमोत्कर्ष, प्रेस क्लब ऊना एवं पुलिस विभाग के तत्वाधान में विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से एक फरवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन पुलिस लाईन झलेड़ा में किया जा रहा है।
यह जानकारी संस्था के जिलाध्यक्ष कर्णपाल मनकोटिया, रक्तदान शिविर के प्रभारी मणि कुमार व संयोजक विकास कौंडल ने दी। उन्होंने बताया कि हिमोत्कर्ष संस्था के संस्थापक स्व. कंवर हरि सिंह के जन्मदिन पर संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें रक्तदान करने वाली जिला की विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं का भी सहयोग रहेगा।
उन्होंने कहा कि करीब 50 वर्ष पहले संस्था की स्थापना की गई थी, स्व. कंवर हरि सिंह के नेतृत्व में संस्था प्रदेश में विभिन्न सामाजिक कार्यो का निर्वहन कर रही है।
80 के दशक में कंवर हरि सिंह के नेतृत्व में ही क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में जिला का पहला ब्लड बैंक स्थापित किया गया था। जिसमें रक्त को स्टोर करने के लिए पहला फ्रिज रोटरी क्लब ऊना द्वारा भेंट किया गया था। कंवर हरि सिंह ने उस समय रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक किया, जब लोग रक्तदान करने से डरते थे और समाज में इसके प्रति कई प्रकार की भ्रांतियां फैल रही थीं। इसके अलावा संस्था के माध्यम से वे रक्तदानियों को भी समय-समय पर सम्मानित करके उनका उत्साहवर्धन भी करते रहे थे। ये रक्तदान शिविर लगाकर संस्था द्वारा उन्हें एक श्रद्धाजंलि दी जा रही है।
रक्तदान शिविर में हिमोत्कर्ष व पुलिस विभाग के साथ-साथ रक्तदान में सराहनीय कार्य कर रही ब्रिंग स्माईल संस्था, ब्लड लॉयंस एंड सोशल वेल्फेयर समिति ऊना, प्रेस क्लब ऊना, ठाकुरद्वारा आई कमेटी पूबोवाल, ब्लड सर्विस ऊना, जनहित मोर्चा ऊना, रोटरी क्लब ग्रेटर ऊना इत्यादि संस्थाएं सहयोग करेंगे।
स्वास्थ्य केंद्र कुंगड़त में तैनात मेडिकल ऑफिसर डा. संजीव धीमान का कहना है कि रक्तदान करना सामाजिक के साथ-साथ मानसिक व शारीरिक रूप से भी लाभदायक है।
/सुनील