सड़क हादसे में एक की मौत, एक घायल

 

ऊना, 19 जनवरी (हि.स.)। थाना अंब के तहत बणे दी हट्टी मुख्यमार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में कांगड़ा के एक युवक की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है।मृतक की पहचान राजीव कुमार पुत्र रविंदर सिंह निवासी रजियाना कांगड़ा के रूप में हुई है। जबकि गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान निखिल कौंडल पुत्र कमलेश कुमार निवासी चक्वन बड़ोह कांगड़ा का रहने वाला है ।

जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब 10:15 बजे उक्त दोनों युवक गगरेट की तरफ़ से बाइक पर कांगड़ा की ओर जा रहे थे । जब वह ग्रीन व्यू होटल, बने दी हट्टी मुख्यमार्ग से गुजर रहे थे तो अपने आगे सड़क पर खड़े एक ट्रक की चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।घायलों को उपचार के लिए सिविल हॉस्पिटल गगरेट ले जाया गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने राजीव कुमार को मृत घोषित कर दिया।जबकि दूसरे युवक को प्राथमिक उपचार के बाद क्षेत्रीय हॉस्पिटल ऊना भेज दिया।

एसपी अमित यादव ने बताया कि इस सम्बंध में ट्रक चालक ब बाइक चालक के खिलाफ बनती धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल